आरसीपी सिंह आज करेंगे नई पार्टी का एलान : डेढ़ साल बाद BJP से हुआ मोहभंग, जानिए नई पार्टी की घोषणा के लिए क्यों चुना आज का दिन
PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि आरसीपी सिंह अब अलग राह पकड़ने जा रहे हैं और आज ही वे अपनी नई पार्टी का ऐलान करने वाले हैं। आज की तारीख़ के चुनाव के पीछे की बड़ी वजह भी सामने आ गयी है।
आरसीपी सिंह आज करेंगे नई पार्टी का एलान
जी हां, आज लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। बड़ी बात ये है कि सरदार वल्लभ पटेल गुजरात के लेवा पाटीदार जाति से आते हैं, जिसे बिहार में कुर्मी कहा जाता है लिहाजा आज उन्होंने अपनी नई पार्टी की घोषणा के लिए इस तारीख का चुनाव किया है।
डेढ़ साल बाद बीजेपी से हुआ मोहभंग
गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने हाल ही में कहा था कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करके ही निर्णय लिए हैं कि अब नए राजनीतिक दल का गठन किया जाए। उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिन और अपने बारे में सोच सकते थे लेकिन कार्यकर्ताओं का दबाव था और कार्यकर्ताओं के मन में इस बात को लेकर आशंका थी कि अब आगे की राजनीति कैसे होगी।
इसके साथ ही आरसीपी सिंह ने ये भी कहा था कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और दीपावली के दिन बिहार के लोगों के सामने एक विकल्प के रूप में वह सियासी दल का गठन करेंगे, जिसमें बिहार के अलावा झारखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लोग भी दिखेंगे।