सर्कुलेशन से बाहर होगा 2000 का नोट : RBI ने नोट बदलने के लिए दिया 4 महीने का वक्ति

Edited By:  |
Reported By:
RBI gave 4 months time to change the notes RBI gave 4 months time to change the notes

रांची:-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा एलान किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से वापस ले लिए जाएंगे। रिजर्व बैंक के इस कदम से एक बार फिर नोटबंदी की यादें ताजा हो गईं। हालांकि, इस बार लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि फिलहाल 2000 रुपये के नोट बाजार में चलते रहेंगे। रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक लोगोंसमय दिया है। बता दे कि नोटों को बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे, लेकिन अकाउंट में इन नोटों को जमा करने पर लिमिट नहीं होगी। अब बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।


दरअसल, अभी देश में कुल 31 लाख 33 हजार करोड़ रुपये की करेंसी सर्कुलेशन में हैं, जिसमें से देश में अभी दो हजार के नोट की कुल 3 लाख 13 हजार करोड़ रुपये की करेंसी चलन में है। 2018 के बाद से ही आरबीआई ने 2000 के नोट छापने बंद कर दिए थे। आरबीआई के नए आदेश के मुताबिक अब कुल चलन में मौजूद करेंसी का दस फीसदी हिस्सा अगले चार महीने में वापस बैंक से बदलना होगा या उसे जमा कराना होगा।

2016की नोटबंदी के बाद जारी हुआ था2000का नोट

2000रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने संबंधी आरबीआई की घोषणा के बाद लोगों को नोटबंदी का दौर याद आ रहा है,जब8नवंबर2016को रात आठ बजे प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीने नोटबंदी की घोषणा की थी।500और1000रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद ही उसी साल आरबीआई अधिनियम, 1934की धारा24(1)के तहत2000रुपये मूल्यवर्ग के नए नोट जारी किए गए थे।


Copy