राष्ट्रीय प्रेस दिवस : देवघर में प्रेस दिवस पर डीसी ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फेक न्यूज़ पर लगेगी लगाम

Edited By:  |
Reported By:
rashtriye press diwas rashtriye press diwas

देवघर : आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आज ही के दिन 1966 में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. इसी कड़ी में आज देवघर में भी 57 वां राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया.


इस वर्ष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम मेधा नामक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. देवघर के सूचना भवन में भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. सूचना भवन में देवघर डीसी विशाल सागर की मौजूदगी में देवघर के तमाम पत्रकार शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मौजूदा स्थिति और भविष्य बारे में प्रकाश डाला.


इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फेक न्यूज़ पर लगाम लगेगी. इससे बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. समय की मांग के अनुसार इस वक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आवश्यकता है. हालांकि भविष्य में आगे क्या होगा इसका कोई नहीं जानता है. लेकिन हमेशा सकारात्मक सोच नया आविष्कार के प्रति रखनी चाहिए. एक समय था जब मोबाइल के दुष्परिणाम से अवगत हुए थे. आज वही मोबाइल रोजमर्रा की जिंदगी बन गई है.


Copy