ROAD ACCIDENT : खूंटी में ट्रक ने स्कूली बस में मारी जोरदार टक्कर, 10 बच्चे घायल, अड़की अस्पताल में इलाज जारी

Edited By:  |
Reported By:
road accident road accident

खूंटी : बड़ी खबर खूंटी से है जहां अड़की थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी रोड पर खेसारी बेड़ा के पास ट्रक ने स्कूल बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में 10 से 12 बच्चे घायल हो गये हैं. घटना के बाद सभी घायलों को अड़की अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज जारी है. हालांकि बच्चे को हल्की फुल्की चोटे आई है.

बताया जा रहा है कि अड़की थाना क्षेत्र के खेसारी बेड़ा के समीप स्कूल बस बच्चों को लेकर सिंदरी स्कूल आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने स्कूली बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सीधे यात्री शेड में जा घुसी. हादसे के वक्त बस में लगभग 30 से 40 बच्चे सवार थे. इस घटना में करीब 10 से 12 बच्चों को चोटें आई है. घटना के बाद लोगों ने सभी घायल बच्चों को फौरन अड़की अस्पताल लाया. बाल बाल बच गए बस में बैठे सभी स्कूली बच्चे.

बताया जा रहा है कि ट्रक कोयला लदा हुआ था और मध्य प्रदेश से बंगाल जा रहा था.घटना के बादअड़की पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में ले लिया.