राशन की कालाबाजारी की सूचना पर छापा : छापेमारी के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज भगत पर जानलेवा हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी
Edited By:
|
Updated :10 Mar, 2023, 09:20 PM(IST)
Reported By:
सिमडेगा:खबर है सिमडेगा की जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोचेडेगा गांव में कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज भगत पर जानलेवा हमला हुआ है. कोचेडेगा मुखिया पर हमला करने का आरोप लगा है. हमले में घायल पंकज भगत का सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है.
बताया जा रहा है कि कोचेडेगा के एक पीडीएस दुकान के द्वारा राशन की कालाबाजारी की सूचना मुखिया शिशिर टोप्पो के द्वारा दिए जाने के बाद देर रात पुलिस बल के साथ सीओ प्रताप मिंज और डीपीआरओ पंकज भगत जांच के लिए पहुंचे थे. इसी क्रम में ग्रामीणों के साथ मुखिया ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. हमले में डीपीआरओ पंकज भगत घायल हो गए. कहा जा रहा है कि जांच के लिए पहुंचे सीओ ग्रामीणों से राशन कालाबाजारी के संबंध में जानकारी ले रहे थे. इसी क्रम में मुखिया ने डीपीआरओ पर धारा 107 की सुनवाई के मामले पर बहस की और इसके बाद घटना घटी.