रांची विवि का 38 वां दीक्षांत समारोह 7 मार्च को : छात्रों को दिया गया गेट पास और अंग वस्त्र, 77 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

Edited By:  |
Reported By:
ranchi vv ka 38 wan dikshant samaroh 7 march ko  ranchi vv ka 38 wan dikshant samaroh 7 march ko

रांची : रांची विश्वविद्यालय का 38 वां दीक्षांत समारोह 7 मार्च को होने जा रहा है. इस बार 77 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. वहीं 4400 छात्रों के बीच डिग्री का वितरण किया जाएगा.

मन में लगन हो तो किसी भी मुकाम को पाना मुश्किल नहीं है. इस बार के दीक्षांत समारोह में एक छात्र ऐसा भी है जिसे उसके मेहनत का फल मिलने जा रहा है. इसका नाम कुलदीप डान है जो सिमडेगा के एक छोटे से गांव का रहने वाला है. कुलदीप का पिता नहीं है. मां ने दतवन और पटल बेचकर लालन पालन किया है और आज वो मुंडारी विभाग का टॉपर है.

कुलदीप ने बताया कि बड़ी दिक्कतों का सामना करते हुए यहां पहुंचा हूं. पैसे के अभाव में पैदल 8kmका सफर तय कर क्लास करने जाता था. पढ़ाई शुरु करने से पहले गार्ड की नौकरी की. कुछ पैसा जमा हुआ तब कॉलेज में नामांकन करा पाया.

कहा जाता है कि पढ़ाई के लिए कोई उम्र नहीं होती इसे चरित्रार्थ किया है विमल कुमार मिश्रा ने जिनकी उम्र 68 वर्ष है. उन्होंने ज्योतिर विज्ञान में पीएचडी की है और आज अपनी पत्नी के साथ अंग वस्त्र लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा ज्ञान से बड़ा कुछ नहीं है.