निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : नवादा में राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को 20 हजार घूस लेते दबोचा
Edited By:
|
Updated :28 Apr, 2025, 07:46 PM(IST)
नवादा: बड़ी खबर नवादा से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने जिले के सिरदला अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को सोमवार की शाम दाखिल खारिज के नाम पर₹20000रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि सिरदला अंचल के ऊपरडीह गांव के निवासी मोहम्मद मुस्ताक से दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा ने रुपए की मांग की थी. इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी गई थी. निगरानी विभाग के अधिकारियों ने मामला दर्ज कर इसकी जांच की थी तो उन्हें पता चला था कि सही मायने में रिश्वत की मांग की गई है. सोमवार के तीसरे पहर निगरानी विभाग के अधिकारी पटना से पहुंचकर रिश्वत लेते रंगेहाथ रवि शंकर शर्मा नामक राजस्व कर्मचारियों को पड़कर अपने साथ पटना ले गई है.
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट--