किसान जनता पार्टी ने किया जमकर बवाल : गिरिडीह के तिसरी अंचल कार्यालय में जमकर पत्थरबाजी, कई घायल

Edited By:  |
Reported By:
kisan janata parti ne kiya jamkar bawal kisan janata parti ne kiya jamkar bawal

गिरिडीह: बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले के तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किसान जनता पार्टी के नेतृत्व में उसके सदस्य रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे. सोमवार को अंचलाधिकारी से उनकी बहस हो गई और बात बिगड़ गई. माहौल बिगड़ते ही पथराव शुरु हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस से ही उलझ गए. घटना में पुलिस कर्मी समेत कई लोगों को चोटें आयी है.

बताया जा रहा है कि तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को किसान जनता पार्टी के द्वारा रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग को लेकर धरना किया जा रहा था. धरने के दौरान अंचल अधिकारी से बहस होने के बाद अचानक मारपीट शुरु हो गई. पत्थरबाजी की घटना हुई. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने का प्रयास किया तो लोग पुलिस से उलझ गए. पथराव की इस घटना में थाना प्रभारी रंजय कुमार, एक महिला पुलिसकर्मी समेत कई कर्मियों को चोट लगी है. दूसरी तरफ घटना में किसान जनता पार्टी के नेता भी चोटिल हुए हैं.

घटना के बाद एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद,एसडीएम अनिमेष रंजन लगातार घटना स्थल पर डटे हुए हैं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन ने कई लोगों को हिरासत में लिया और घायलों का इलाज जारी है. घटना के बाद से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.