रांची में शख्स की घर में घुसकर हत्या : आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
ranchi mai shakhsa ki ghar mai ghuskar hatya ranchi mai shakhsa ki ghar mai ghuskar hatya

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में युवक को घर में घुस कर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. हत्या किन कारणों से हुई फिलहाल इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है.

मामले में परिजनों ने बताया कि कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में रविवार को मृतक रमेश के बच्चे का मुंडन कार्यकम था. अहले सुबह तक कार्यक्रम चला. इसके बाद रमेश अपने परिवार के साथ घर पहुंचा. लेकिन रमेश पर कमरे में ही हमला कर दिया गया जिसमें रमेश घायल हो गया. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. अपराधी कार से आया था और वो पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

मामले में रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया. लेकिन उसके कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि हत्या की वजह क्या रही, इसको लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी न होने की बात ग्रामीण एसपी ने कही है.

वहीं रमेश उरांव की हत्या से कांके के लोगों में आक्रोश है. लोग सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कांके रोड के गांधी नगर गेट के पास सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबीकतारलगगई.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--