रांची में मौसम का मिजाज बदला : शहर में गरज के साथ हो रही है झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को राहत

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai mausam ka mijaj badla ranchi mai mausam ka mijaj badla

रांची : राजधानी रांची में इस वक्त झमाझम बारिश शुरु हो गई है. शहर के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है.


वैसे मौसम विभाग ने पहले ही झारखंड में आज से फिर से बारिश होने का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग ने आज से 9 जुलाई तक राज्य भर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई. मौसम विभाग के अनुसार देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार डाल्टेनगंज से बंगाल की खाड़ी तक मानसूनी टर्फ बना हुआ है. आज इसी वजह से राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो रही है.