रांची में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त : डोरंडा स्थित बटन तालाब का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा बारिश का पानी

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai lagataar barish se janjeewan asta-vyasta ranchi mai lagataar barish se janjeewan asta-vyasta

रांची : राजधानी रांची में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश होने से कई लोगों के घरों में पानी घुसा है. वहीं कई सड़क टूट गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

भारी बारिश से रांची के डोरंडा स्थित बटन तालाब का जलस्तर बढ़ गया है और तेज बहाव की वजह से तालाब का बांध भी टूट गया है. तालाब का बांध टूटने की वजह से वहां आसपास के इलाके पूरी तरह डूब गए हैं और बर्बादी का मंजर साफ तौर पर देखा जा सकता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात करीब 2:00 की यह घटना है जब यहां अचानक से पानी के आवाज से लोग डर गए. जब आंख खुली तो देखा कि घरों में कई फीट तक पानी घुस गया है. तालाब का कीचड़ भी घरों के अंदर घुसने की वजह से लोग अभी तक परेशान हैं और घरों के साफ सफाई का काम चल रहा है. घर की बुजुर्ग महिलाओं को चौकी पर और सोफे पर खड़े होकर खुद को बचाना पड़ा है. इसके अलावा रांची के कई इलाकों में सड़क पर पानी बहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.