डीजीपी ने की हाईलेवल मीटिंग : झारखंड में 20 सितम्बर को प्रस्तावित 'रेल रोको' आंदोलन को लेकर सभी एसपी को दिये विशेष निर्देश

Edited By:  |
dgp ne ki highlevel meeting dgp ne ki highlevel meeting

रांची:झारखंड में 20 सितम्बर को प्रस्तावित'रेल रोको'आंदोलन को लेकर पुलिस मुख्यालय सतर्क हो गया है. रांची में गुरुवार को राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई,जिसमें आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति पर मंथन किया गया.

पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में रेलवे पुलिस बल (RPF), जीआरपी, रेलवे अधिकारी और राज्य पुलिस के वरीय अधिकारी शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए गए.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--