रांची में ABVP की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा : राज्यपाल संतोष गंगवार ने पूर्वोत्तर भारत के 31 प्रतिनिधियों से किया संवाद, ABVP के प्रयासों की सराहना की

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai abvp ki rashtriye ekatmta yatra ranchi mai abvp ki rashtriye ekatmta yatra

रांची : राजधानी रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) के तहत राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा आयोजित की जा रही है. राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पूर्वोत्तर भारत के 31 प्रतिनिधियों से आज संवाद किया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन(SEIL) के तहत चल रही ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ का देश के अलग-अलग राज्यों में स्वागत हो रहा है. इस वर्ष झारखंड की राजधानी रांची में ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ में 31 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) के तहत चल रही राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के तहत पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि 10 फरवरी तक रांची में मेजबान परिवारों के साथ रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे उन्हें झारखंड की परंपरा एवं संस्कृति को जानने और समझने का अवसर मिलेगा.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पूर्वोत्तर भारत के 31 प्रतिनिधियों से संवाद किया. संवाद के दौरान राज्यपाल ने एबीवीपी के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति केवल नारा नहीं बल्कि हमारी वास्तविकता और प्रतिबद्धता है. अनुभव से अपनत्व की भावना और राष्ट्रीय एकता की भावना पनपती है. इस मौके पर राज्यों से आए युवा प्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र प्रदान किया गया.