JHARKHAND NEWS : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने कहा- रांची जलापूर्ति के लिए WTP के निर्माण में तेजी लाएं
रांची:नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको के अधिकारियों को रूक्का में बन रहे जल शोध संयंत्र के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सुनील कुमार मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रांची पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. उन्होंने रूक्का से रांची तक क्लीयर राइजिंग मेन पाइप को शीघ्रताशीघ्र बिछाये जाने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने समीक्षा के क्रम में कहा कि रांची के नागरिकों को जल्द से जल्द समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने का सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये. उन्होंने जुडको के अधिकारियों से कहा कि जहां भी उनके मदद की जरूरत हो उसे उन्हें बतायें. वे संबंधित विभागों से चर्चा कर समस्या का समाधान करायेंगे.
रांची पेयजलापूर्ति की सभी तीनों फेज की योजनाएं तेज गति से चल रही है. रूक्का में रांची को भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए 213 एमएलडी का जल शोध संयंत्र ( डब्ल्यूटीपी ) का निर्माण कार्य प्रगति पर है. सुनील कुमार ने निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए हरसंभव कार्य करने का निर्देश दिया. भरमटोली पहाड़ पर 28.8 एमएल के बन रहे ग्राउंड लेबल सर्विस रिजर्वायर ( भूमि पर जलमीनार ) के निर्माण भी तेजी लाने का निर्देश दिया.
रांची पेयजलापूर्ति योजना फेज एक के तहत 21.08 किलोमीटर,फेज 2 ए के तहत 63.935 किलोमीटर तथा फेज 2 बी के तहत कुल 44.124 किलोमीटर क्लीयर राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाया जाना है. इसमें से कुल 75 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है.
बैठक में जुडको के पीडीटी गोपालजी,पीडीए अरविंद कुमार मिश्र,पीडीएफ अमित चक्रवर्ती,जीएम ट्रांसपोर्ट विनय कुमार,जीएम पेयजलापूर्ति एस सेनगुप्ता,उप महाप्रबंधक आलोक मंडल और उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र उपस्थित रहे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---