रांची में 5 वीं झारखण्ड इमेजिंग एक्सपो संपन्न : मंत्री सुदिव्य ने फोटोग्राफरों का हौसला बढ़ाते कहा- राज्य सरकार जल्द फोटोग्राफरों को करेगी सूचीबद्ध

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai 5 wi jharkhand imaging expo sampanna ranchi mai 5 wi jharkhand imaging expo sampanna

रांची : राजधानी रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय पांचवीं झारखण्ड इमेजिंग एक्सपो का गुरुवार को समापन हो गया. समापन के मौके पर राज्य के खेलकूद एवं कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने फोटोग्राफरों का हौसला बढ़ाया.

तीन दिनों तक चले इस एक्सपो में रांची के शहरियों को कैमरे का कमाल देखने को मिला. फोटोग्राफरों की बेहतरीन फोटोग्राफी और आधुनिक संसाधन के इस्तेमाल से लोगों ने खूबसूरती को कैमरे में कैद होते देखा. तीन दिनों का यह एक्सपो लोगों के लिए यादगार बन गया. इस मौके पर राज्य के खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने फोटोग्राफरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पर्यटन और कला संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने वाले फोटोग्राफरों को सुचीबद्ध करेगी और उनके बेहतरीन फोटो को प्रोमोट करेगी. वहीं कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि झारखंड की खूबसूरती को दर्शाने का सशक्त माध्यम फोटोग्राफी ही है.

वहीं कार्यक्रम में एक्सपो के आयोजकों ने कहा कि फोटोग्राफी बड़ी तादाद में फोटोग्राफरों के भरण पोषण का माध्यम भी है. ऐसे में इसे बढ़ावा देने की दिशा में यह एक्सपो काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.