रांची के रातू में हत्याकांड का खुलासा : पुलिस ने 6 अपराधियों को दबोचा, हथियार भी बरामद

Edited By:  |
ranchi ke ratu mai hatyakand ka khulasa ranchi ke ratu mai hatyakand ka khulasa

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ टोंगरी के पास रविवार रात हुए हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ टोंगरी के समीप रविवार रात हुए हत्याकांड में शामिल सभी 6 अपराधियों को 12 घंटे के अंदर पकड़ा है. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है.

रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ टोंगरी के नजदीक रविवार रात अपराधियों ने घर में घुस कर फायरिंग की. इसमें टंडवा निवासी 45 वर्षीय रवि साहू की मौत हो गई. वहीं झखराटांड़ निवासी राज बल्लम गोप गंभीर रुप से घायल है. उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में घटना को करवाने में शामिल मुख्य साजिशकर्ता कुणाल कुमार,ग्राम -चकमे,थाना -बुड़मू तथा इसके साजिश में शामिल 1) बबलू गोप,ग्राम बन गाँव 2)लालमोहन कुमार,ग्राम -चकमे,दोनों थाना बुड़मू एवं घटना को अंजाम देने वाले तीन शूटर 1)इमरोज़ अंसारी,ग्राम ढौठटोली,थाना माण्डर, 2)श्रीचन्द प्रजापति,ग्राम चकमे,3)विजय महतो,ग्राम मुरुपिरी दोनों थाना बुढ़मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद करलियागयाहै.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---