रांची ब्राउन शुगर की तस्करी : आख़िरकार पुलिस के हत्थे आ ही गया मास्टरमाइंड, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
ranchi brown sugar ki taskari ranchi brown sugar ki taskari

झारखंड में भी पांव पसार रहे नशे के सौदागरों पर नकेल कसने में पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुट गई है। ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में सुखदेव नगर इलाके से अरेस्ट कर जेल भेजी गई दिल्ली की मॉडल ज्योति के बाद अब उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस ने दबोच लिया है।

पूरा मामला रांची के सुखदेव नगर थाना इलाके का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिस्का मोड़ के पास से ब्राउन शुगर की तस्कर मॉडल ज्योति के बॉयफ्रेंड को भी दबोच लिया है। आपको बता दें कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड गांधी उर्फ शैलेश सोनी, न्यू आनंद नगर का रहने वाला है। गांधी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि ब्राउन शुगर सप्लाई चेन तक पहुंचा जा सके।

आरोपी ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ज्योति की मदद से राजधानी के कॉलेज और हाईप्रोफाइल जगहों पर ब्राउन शूगर की सप्लाई करवाता था। मॉडल ज्योति नशे की पुड़िया को सप्लाई करने के लिए एजेंट भर्ती का काम भी करती थी और ड्रग्स लेने वाले युवको को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे ड्रग्स का अवैध कारोबार करवाती थी। गिरफ्तार मॉडल ज्योति को विद्यानगर से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 28 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद किया था।


Copy