रामनवमी एवं रमजान को लेकर फ्लैग मार्च : गिरिडीह पुलिस ने लोगों से की शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील
गिरिडीह : गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र में रामनवमी और रमजान के मद्देनजर इंस्पेक्टर विनय राम और पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च पचम्बा थाना से शुरू होकर संवेदनशील एवं भीड़ भाड़ क्षेत्र बिशनपुर,रज्जाक चौक,कल्याणडीह,अलकापुरी,चैताडीह समेत पचम्बा के कई इलाकों से गुजरी.
इंस्पेक्टर विनय राम ने लोगों को रामनवमी, चैती छठ एवं रमजान की मुबारकबाद दी और लोगों से सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द बना कर मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गिरिडीह पुलिस सदैव आमजनता के लिए खड़ी है. पुलिस संवेदनशील इलाकों एवं उपद्रवियों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. किसी भी तरह का भड़काऊ एवं धार्मिक ठेस पहुंचाने वाले गाने नहीं बजाने हैं. फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर विनय राम के साथ पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,एसआई गौरव कुमार,ललिता कुमारी,अमित कच्छप समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.