पूर्णिया में सुरक्षा समीक्षा बैठक खत्म : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुरक्षा को लेकर दिये कई आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
purniya mai suraksha samiksha baithak khatma purniya mai suraksha samiksha baithak khatma

पूर्णिया : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचे. जिला समाहरणालय में आयोजित बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों के आला अफसर के साथ बैठक की. बैठक में सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी एवं मंत्री लेशी सिंह मौजूद रही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में सुरक्षा के बाबत कई आवश्यक निर्देश दिए. हालांकि मीटिंग के दौरान क्या कुछ हुआ, यह अभी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत-नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही महत्वपूर्ण स्थान को चिह्नित कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. 40 मिनट की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर कई और भी अहम निर्देशदिएहैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,मंत्री विजय चौधरी मंत्री लेशी सिंह, ssb ,itbp के साथ साथ सीमाँचल के चारों जिले के अधिकारी डीएम, एसपी, कमिश्नर और डीआईजी मौजूद रहे.