रामभक्तों के लिए खुशखबरी : जगद्गुरु रामभद्राचार्य की 31 अक्टूबर से रामकथा, भक्तों में दिख रहा गजब का उत्साह
BAGHA :रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, जगद्गुरु रामभद्राचार्य की राम कथा 31 अक्टूबर से रामनगर के अर्जुन विक्रम साह स्टेडियम में शुरू होने वाली है। इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां हो रही हैं। वहीं, रामनगर क्षेत्रवासियों को बेसब्री से इंतजार है।
रामभक्तों के लिए खुशखबरी
गौरतलब है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य चित्रकूट से रामनगर के लिए 30 अक्टूबर को निकलेंगे और फिर रामनगर पहुंचेंगे, जहां वे कथा के संयोजक मधुकर राय के मकान बेलासपुर में ठहरेंगे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के श्रीमुख से राम कथा सुनने आने वालों के लिए सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
भक्तों में दिख रहा गजब का उत्साह
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रामनगर थानाध्यक्ष ने रामकथा पंडाल का जायजा लिया। साथ ही श्रोताओं के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, जगद्गुरु रामभद्राचार्य के आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां की है और लगातार बैठकें हो रही हैं। थानाध्यक्ष ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी और संयोजक मधुकर सहित तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की है।