राज्यपाल पहुंचे लोहरदगा : ग्रामीणों से किया संवाद, केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर की बात

Edited By:  |
Reported By:
rajyapal pahunche lohardaga rajyapal pahunche lohardaga

लोहरदगा : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. वे यहां पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. राज्यपाल का लोहरदगा और गुमला भ्रमण का कार्यक्रम है. इस दौरान राज्यपाल ने आम लोगों से भी मुलाकात की और उनसे बात की.

राज्यपाल संतोष गंगवार लोहरदगा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर लोगों से बात की. राज्यपाल सबसे पहले कुडू के नवाटोली पहुंचे. इसके बाद वे कुडू प्रखंड के चिरी पहुंचे. चिरी में राज्यपाल ने कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों के साथ संवाद किया. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. लोगों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके यहां आने का मकसद यह देखना है कि सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही है या नहीं. राज्यपाल ने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.