राज्यपाल के काफिले में बड़ा हादसा : दमकल की गाड़ी ने अचानक मारी पलटी, कई घायल
हाजीपुर : खबर है वैशाली जिले से जहां राज्यपाल के काफिले में चल रही एक गाड़ी अचानक ही नियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े यात्रियों से भरे ऑटो से जा टकराई। इस हादसे में चालक सहित ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिल रही है कि राज्यपाल का काफिला पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हाजीपुर के भगवानपुर के रतनपुरा राजपाल के काफिले मे चल रहे एक दमकल की गाड़ी अचानक पलट गई जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है। बताया जा रहा कि दमकल के गाड़ी मे सवार कर्मी घायल है जिनहे भगवानपुर PHC मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस दौरान कुछ देर के लिए हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई लेकिन कुछ ही देर के बाद यातायात सम्मान हो गया है।
हादसे में घायल हुए सभी लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां सभी घायल दमकल कर्मियों का इलाज चल रहा है।
ऋषभ की रिपोर्ट