राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे कोडरमा : सदर अस्पताल का लिया जायजा, महिलाओं के बीच बांटा आयुष्मान कीट
कोडरमा: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे. कोडरमा पहुंचने पर राज्यपाल सबसे पहले सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड,मेल वार्ड,फीमेल वार्ड,चाइल्ड केयर यूनिट आदि का निरीक्षण किया.
राज्यपाल ने सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की. सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद उन्होंने कई महिलाओं के बीच आयुष्मान कीट का भी वितरण किया. सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद राज्यपाल सर्किट हाउस में रुके,जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया. भोजन के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन परियोजना बालिका उच्च विद्यालय पहुंच कर कल्याण विभाग के द्वारा बनाए जाने वाले ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया.
सदर अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि कोडरमा के इस अस्पताल में मरीजों को उत्तम कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है और आने वाले समय में कोडरमा का सदर अस्पताल पूरे राज्य में एक मॉडल बनेगा.