राजधानी में मौसम ने ली करवट : शहर के कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Edited By:  |
Reported By:
rajdhani mai mausam ne li karwat rajdhani mai mausam ne li karwat

रांची : राजधानी रांची में आज फिर मौसम का मिजाज बदला है. शहर के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है.

रांची में आज फिर मौसम ने कटवट बदली है. शहर के अशोकनगर, अरगोड़ा क्षेत्र, हरमू,रातू रोड,मेन रोड समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम खुशगवार हो गया है.