नवादा के लाल ने कर दिया कमाल : यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में लहराया जीत का परचम, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

Edited By:  |
Reported By:
 Raj Aryan of Nawada hoisted the flag of victory in the University Badminton Tournament  Raj Aryan of Nawada hoisted the flag of victory in the University Badminton Tournament

NAWADA :नवादा के लाल नेशनल बैडमिंटन स्टार ने मणिपुर में आयोजित यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत का परचम लहराया है। इसकी जानकारी देते हुए राज आर्यन ने बताया कि यूनिवर्सिटी बैडमिंटन मेंस टूर्नामेंट आगामी 6 नवंबर से 10 नवंबर तक 4 दिवसीय मैच का मणिपुर में भारत सरकार यूथ स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले बैडमिंटन टूनामेंट का आयोजन किया गया था।

देश के अन्य राज्यों से प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसी टूर्नामेंट में बिहार से राज आर्यन ने भी भाग लेकर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया है।

बताते चलें कि नेशनल बैडमिंटन स्टार राज आर्यन ने अंडर 19 में कई मेडल, ट्रॉफी जीतकर नवादा का नाम रौशन किया है। राज आर्यन की जीत हासिल करने पर उन्होंने नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार, राहुल कुमार, मयंक सिन्हा, अश्विनी, समाजसेवी आदर्श होम डेवलबर्स के प्रोपराइटर राजीव सिंहा, युवा होंडा के प्रोपराइटर, पूर्व एलएमसी सलमान रागिब, पूर्व विधायक कौशल यादव, विनय यादव, प्रवाल प्रताप, रवि सिन्हा, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आर पी साहू, ज्ञान भारती स्कूल के संचालक राकेश जी, आरपीएस स्कूल के डायरेक्टर रंजय कुमार,सहित कई गणमान्य समाजसेवी ने राज आर्यन को इस जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।