राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा वार : कहा- मोदी अंबानी-अडानी के औज़ार, बिहार में ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलती सरकार, सरकार बनी तो तेजस्वी होंगे सीएम

Edited By:  |
Reported By:
rahul gandhi ka pm modi per tikha war rahul gandhi ka pm modi per tikha war

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छठ पर्व के बाद एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है. दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि“ये मत सोचिए कि नरेंद्र मोदी आपके प्रधानमंत्री हैं,नहीं,नरेंद्र मोदी अंबानी-अडानी के औजार हैं. वे उन्हीं के लिए रास्ता खोजते हैं–चाहे वह जीएसटी हो,नोटबंदी हो या एक रुपये में जमीन देना हो.”

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई सोचता है कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार चलाते हैं तो वह गलत सोचता है. बिहार की सरकार को रिमोट से मोदी और अमित शाह चलाते हैं. वहीं राहुल गांधी ने पहली बार मंच से यह घोषणा किया कि बिहार में सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने दावा किया कि आने वाली महागठबंधन की सरकार हर जाति और धर्म के लोगों की होगी.

वहीं,राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि बिहार में कारखाने नहीं लग सकते क्योंकि भूमि की कमी है. लेकिन जब लालू जी रेल मंत्री थे,तब बिहार में तीन कारखाने लगे थे. तब भूमि की कमी नहीं थी क्या?”

तेजस्वी ने कहा कि “ये लोग बिहार में काम नहीं, कब्जा करना चाहते हैं. हम साफ कहना चाहते हैं कि बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा, कोई बाहरी नहीं.