रफ्तार का कहर : अनियंत्रित कार फोरलेन से नीचे गिरी, हादसे में 2 लोगों की मौत एवं 2 की हालत गंभीर, रिम्स रेफर

Edited By:  |
rafataar ka kahar  rafataar ka kahar

कोडरमा: बड़ी खबर कोडरमा से जहां कोडरमा थर्मल पावर प्लांट स्थित फोरलेन पर एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर फोरलेन से काफी दूर खेत में जा गिरी. हादसे में कार में सवार 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.



बताया जा रहा है कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के पास फोरलेन पर तेज़ रफ़्तार कार को किसी हाइवे वाले ने चकमा दे दिया था. इस घटना में कार पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और कार में सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिसे रिम्स रेफर किया गया है. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना स्थल पर एक्सीडेंट की तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही है कि घटना के वक्त क्या मंजर रहा होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. बताया जाता है कि कार में सवार जिन दो लोगों की मौत हुई है वे हरियाणा के रहने वाले हैं.