रफ्तार का कहर : हजारीबाग में हाइवा की चपेट में आने से 5 बच्ची गंभीर रुप से घायल, अस्पताल में भर्ती
हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से जहां टाटीझरिया प्रखंड के खैरा-बरकट्ठा रोड में गुरुवार को हाइवा की चपेट में आने से 5 बच्चियां गंभीर रुप से घायल हो गयी है. घटना के बाद लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग अस्पताल भेजा.
बताया जा रहा है कि टाटीझरिया प्रखंड के खैरा-बरकट्ठा सड़क पर पांचों लड़कियां गुरुवार को सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी. इसी दौरान सड़क की दूसरी साइड से बालू लदे हाइवा ने उनको अपने चपेट में ले लिया. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चियों को इलाज के लिए हजारीबाग अस्पताल भेज दिया गया. पांचों बच्ची कारी चट्टान गांव की रहने वाली बतायी जा रही हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय थाना में सूचना के बावजूद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. दुर्घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया. ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी रोष है. ज्ञात हो कि इस सड़क पर रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और हाइवा बालू की ढुलाई करते हैं.