रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, पत्नी और बेटी गंभीर रुप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
rafataar ka kahar rafataar ka kahar

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के करमाटांड गांव में बस से बाइक की टककर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी एवं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के बाद बस चालक और खलासी मौके से बस खड़ा कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा है.


घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि मृतक चिरामन रजक हजारीबाग के अलकडीहा के निवासी थे. मृतक अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में करमाटांड में एक बस से बाइक की टककर हो गई जिसमें चिरामन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में पत्नी एवं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद बस ड्राइवर और खलासी मौके से बस खड़ा कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.