रफ्तार का कहर : गिरिडीह में अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटने से 2 लोगों की मौत, 5 घायल, अस्पताल में भर्ती
Edited By:
|
Updated :28 Feb, 2025, 06:36 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां बिरनी प्रखंड के सलेडीह गांव के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार सभी स्कॉर्पियो से भरकट्टा गए थे और भरकट्टा से वापस लौटने के क्रम में सलेडीह गांव के पास स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया. वहीं दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान सलेयडीह गांव के ही दामोदर राय के पुत्र आकाश राय और मधुबन थाना क्षेत्र के बिट्टू के रूप में की गई है. वहीं सभी घायल मधुबन थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.