रफ्तार का कहर : कोल वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
rafataar ka kahar rafataar ka kahar

चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहांटंडवा-केरेडारी के सीमांत पर स्थित मसूरिया नदी के पासमंगलवार देर रात तेज रफ्तार कोल वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंदा जिससे बाइकसवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात गुड्डन रजक टंडवा स्थित एनटीपीसी परियोजना में मजदूरी करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कोल वाहन ने उसे रौंद डाला. घटना में बाइकसवार गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने मुआवजा और सड़क से कोयले का ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया है. मृतक के परिजन और ग्रामीण ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों और जिला प्रशासन से 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतक की पत्नी को एक नौकरी देने के साथ आम सड़क से कोयले का ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की मांग कर रहे हैं. घटना के42घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सड़क जाम कर अपनी मांगों पर अड़े मृतक के आश्रितों और ग्रामीणों की मांगों पर जिला प्रशासन एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है.42घंटे तक सड़क के जाम रहने से सड़क के दोनों ओर कोल वाहनों के साथ पैसेंजर बसों की भी लंबी कतार लग गई है. इससे आम लोगों के आवागमन में भी काफी परेशानियां हो रही है. घटना में मृतक युवक की पहचान केरेडारी के पुरनी पेटो गांव निवासी गुडन रजक के रूप में की गई है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--