रफ्तार का कहर : जमशेदपुर में स्कूली बस पलटने से 4 छात्र घायल, 2 की हालत गंभीर, TMH रेफर

Edited By:  |
rafataar ka kahar rafataar ka kahar

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पोटका के बुकामडीह गांव के पास स्कूल बस पलटने से 4 बच्चे घायल हो गये. दुर्घटना में 2 छात्र की हालत गंभीर बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल भेजा.

बताया जा रहा है कि पोटका के हरिणा बुकामडीह गांव के सामने नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल के बच्चों से भरी बस बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे अचानक पलट गई. दुर्घटना में चार छात्र घायल हो गए. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) रेफर कर दिया गया है. बस 15 से 20 बच्चों को लेकर जा रही थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने स्कूल टाइम को मेकअप करने के लिए तेज गति से बस चलाई. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल भेजा. वहीं स्थानीय लोगों ने भी घायलों को सुरक्षित स्थान पर लाने में मदद की.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--