गोपालगंज में तस्करी का बड़ा खुलासा : 850 करोड़ रुपये का रेडियोएक्टिव पदार्थ जब्त, पुलिस 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Radioactive substance worth Rs 850 crore seized Radioactive substance worth Rs 850 crore seized

गोपालगंज। जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलीफोर्नियएम को जब्त किया है। जब्त किए गए पदार्थ के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक तस्कर और दो लाइनर शामिल है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक तस्कर यूपी के कुशीनगर जबकि दो अभियुक्त लाइनर की भूमिका में थे जो गोपालगंज के रहने वाले है। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही राज थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव प्रसाद के 40 वर्षीय बेटा छोटेलाल प्रसाद, नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक वार्ड नंबर 22 निवासी योगेंद्र साह के 40 वर्षीय बेटा चंदन गुप्ता और महमदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर मठिया निवासी हरेंद्र राम के 28 वर्षीय बेटा चंदन राम के रूप में की गई।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बहुमूल्य पदार्थ की तस्करी की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना द्वारा तत्काल कार्यवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्काल छापामारी करते हुए 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलीफोर्नियम को जब्त किया। साथ ही तीन तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि 1 ग्राम कैलीफोर्नियम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जब्त की गई 50 ग्राम कैलीफोर्नियम की कीमत करीब 850 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर ब्रेन कैंसर जैसे बीमारियों को ठीक करने में भी होता है। फिलहाल इसकी जांच के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी से संपर्क साधा जा रहा है। एफएसएल की विशेष टीम पदार्थ की जांच करेगी। तभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह असली है या फिर नकली। पुलिस जांच में जुटी हुई है।