मोतिहारी में दिखा अजब नजारा : नवनिर्वाचित सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित, कहा : इनकी बदौलत मुझे मिली जीत
MOTIHARI :लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सभी जगहों पर सांसदों को सम्मानित किया जा रहा है लेकिन पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में विपरीत नजारा देखने को मिल रहा है, जहां नवनिर्वाचित सांसद राधामोहन सिंह सम्मान पाने की बजाए खुद अपने कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर रहे हैं।
चुनाव जीतने के बाद दिल्ली से मोतिहारी पहुचे बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें बूथ जिताने वाले 500 से ज्यादा बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। वहीं, इस अवसर पर बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ-साथ बिहार सरकार में मंत्री कृष्ण नंदन पासवान सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को गमछा और मिठाई देकर सम्मानित किया।
वहीं, राधा मोहन सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव में चुनौतियां बहुत थी लेकिन इन कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से हमारी जीत हुई है इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हमारा धर्म है।