पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि : बोकारो में कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
purwa pm rajeev gandhi ki punyatithi purwa pm rajeev gandhi ki punyatithi

बोकारो: कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बोकारो हवाई अड्डा के समीप राजीव गांधी चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने राजीव गांधी को आधुनिक भारत के निर्माता और तकनीकी क्रांति के अग्रदूत के रुप में याद किया.

विधायक श्वेता सिंह ने कहा, "राजीव गांधी ने भारत में कंप्यूटर और टेलीकम्यूनिकेशन क्रांति की नींव रखी,जिससे आज का डिजिटल भारत संभव हुआ है. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने देश को 21वीं सदी की ओर अग्रसर किया."

इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने राजीव गांधी के योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

साथ ही कहा कि राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, "राजीव गांधी ने भारत को आधुनिकता की ओर अग्रसर किया. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व को देश कभी नहीं भुला सकता."