पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे चतरा : मां भद्रकाली मंदिर में की पूजा, कहा-मां से राज्य की गरीबी दूर करने हेतु मांगने आया हूं शक्ति
चतरा:ओड़िशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद पुनः झारखंड की सक्रिय राजनीति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर जोरदार एंट्री करने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. चतरा आगमन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता रघुवर दास का इटखोरी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद रघुवर दास ने ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में मत्था टेका.
रघुवर दास ने कहा की मैं जगत-जननी माँ भद्रकाली माता से आशीर्वाद लेने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ की धरती ओड़िशा में वहां के लोगों की सेवा करने गया था. मैं खुश हूं कि अपने जन्म भूमि और कर्मभूमि झारखंड के लोगों की सेवा के लिए फिर से उपस्थित हुआ हूं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना माँ के आशीर्वाद और शक्ति लिए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है. मैंने माँ से शक्ति मांगी कि झारखंड की गोद में जो भी गरीबी पलती है उस गरीबी को दूर करने में माँ मुझे शक्ति दे.
इस दौरान भाजपा की सदस्यता पुनः ग्रहण कर राज्य की सक्रिय राजनीति में रघुवर की एंट्री पर झामुमो द्वारा रिटायर नेता की वापसी के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई ना तो टायर्ड होता है और ना ही रिटायर्ड. मैं कार्यकर्ता के रूप में पार्टी और राज्य के लोगों की सेवा करने की सोच के साथ लौटा हूँ. पार्टी जो जिम्मेवारी देगी मैं उसे सहजता से स्वीकार कर जनहित में संगठन के निर्देशों का पालन करूंगा. इस मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह,सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास और एनडीए घटक दल में शामिल लोजपा(रा) के चतरा विधायक जनार्दन पासवान समेत पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---