पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे चतरा : हंटरगंज में करमा पूजा मिलन समारोह में साड़ी,लुंगी और धोती का किया वितरण
चतरा : झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. प्रकृति पर्व करमा पूजा के पावन अवसर पर शुक्रवार को उन्होंने हंटरगंज प्रखंड के पंचायत जोलडीहा ग्राम सुरहुद खेल मैदान में आयोजित करमा मिलन समारोह का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया.
सत्यानंद भोक्ता ने करम के डाली की पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में सुख शांति की कामना करते हुए सभी उपस्थित लोगों को करमा पूजा की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि करमा पूजा झारखंडी सभ्यता संस्कृति एवं हमारे पूर्वजों का समृद्ध विरासत है. यह भाई बहनों का पवित्र त्योहार है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने महिलाओं के बीच साड़ी एवं पुरुषों क़ो लुंगी धोती का वितरण किया. पूर्व मंत्री ने सरकार की योजनाओं को प्रचार प्रसार पर जोर दिया.
चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट--