पूर्व सीएम मधु कोड़ा रथ यात्रा में हुए शामिल : चाईबासा में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर खींचा रथ, मांगा आशीर्वाद
चाईबासा : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बुधवार को रथ यात्रा के अवसर पर पोस्ट ऑफिस चौक, चाईबासा स्थित दुर्गा मंदिर" मौसी बाड़ी" पहुंच कर महाप्रभु जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र का विधिवत पूजा अर्चना कर रथ खींचा. इस मौके पर मधु कोड़ा ने महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना करते हुए सभी को रथ यात्रा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ झारखण्ड की संस्कृति से समान रूप से जुड़े हुए हैं. रथ यात्रा का यह त्योहार ओडिशा की तरह झारखण्ड की संस्कृति का भी अभिन्न हिस्सा है. आज के दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. उत्कल संस्कृति और झारखण्ड की संस्कृति के बीच की यह साझेदारी अटूट है.
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां, ईस्माईल सिंह दास, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, नारायण निषाद, मुकेश दास आदि उपस्थित थे.