Bihar : बिहार में 17 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान, बोले मंत्री मंगल पाण्डेय : नवजातों पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
PATNA : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि हमारा देश पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित हो चुका है। वर्तमान में हमारे दो पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है। इसके मद्देनजर राज्य में 17 नवंबर से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है।
इस दौरान जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। यदि विश्व में कहीं भी पोलियो के संक्रमण का खतरा बना रहेगा, उस प्रभाव से राज्य में भी पोलियो के वायरस आने का खतरा बना रहेगा। इस खतरे से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पोलियो अभियान का संचालन तथा नियमित टीकाकरण के आच्छादन को शत- प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना आवश्यक है।
मंगल पाण्डेय ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक कर संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया था। अभियान के पूर्व सभी स्तर पर कार्यरत टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों का शत- प्रतिशत प्रशिक्षण भी पूर्ण किया जा चुका है। सभी दल कर्मियों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो इसके लिए संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
मंगल पाण्डेय ने कहा कि मुख्य ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं चौक चौराहों से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके साथ ही दूर-दराज के इलाकों के बच्चों के लिए विशेष निगरानी दल गठित कर पोलियो की दवा सेवन सुनिश्चित की गयी है। अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए भी आवश्यक आईईसी सामग्री तथा पोस्टर बैनर भी जिलों को उपलब्ध कराए गए हैं।
बच्चों के स्वस्थ एवं सेहतमंद जिंदगी के लिए पोलियो का दवा का सेवन जरूरी है। पोलियो किसी बच्चे की स्थायी अपंगता का कारण बन सकता है। दो बूंद पोलियो की दवा से बच्चों के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)