भगवान के घर चोरी : मधुबनी में अपराधियों ने पुजारी को बंधक बना अष्टधातू की मूर्ति चोरी कर ली...


मधुबनी-एक तरफ सावन की सोमवारी को लेकर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है..वहीं मधुबनी में चोरों ने भगवान के घर यानी मंदिर में डकैती कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव की राम जानकी मंदिर में आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने चोरी के लिए पहुंचे ..जब मंदिर के पुजारी सुशील दास ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पहले उनकी पिटाई की और फिर हाथ पैर बांध कर मुंह में टेप साट कर मंदिर की मूर्ति समेत कई समान लेकर फरार हो गए.
पुजारी के अऩुसार अपराधियों ने मंदिर से राम, लक्ष्मण ,हनुमान और कृष्ण की अष्टधातु की लाखों रुपए मूल्य की मूर्ति लेकर कर चलते बने।सूचना के बाद खजौली थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है.वहीं मंदिर में चोरी की सूचना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं.बतातें चलें कि 2006 में भी इस मंदिर से मूर्ति की चोरी हुई थी पर अज तक पुलिस उस चोरी का उद्भेदन नहीं कर पाई है.