Bihar : भोजपुर के चरपोखरी में अंचलाधिकारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, किसानों और ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी
ARA :भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। चरपोखरी प्रखंड के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित चरपोखरी के भ्रष्ट, अक्षम, अकुशल अंचलाधिकारी द्वारा बड़े पैमाने पर किसानों से दाखिल खारिज, प्लस परिमार्जन, एलपीसी एवं अन्य कार्यों में अवैध वसूली करने एवं बिचौलियों को संरक्षण देकर अराजकता फैलाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
सभी लोग प्रखंड के अंचलाधिकारी के विरोध में एक दिवसीय धरना पर बैठे हुए हैं। सबसे बड़ी समस्या है किसानों, मजदूरों एवं भूमिहीनों की। मजदूर सब्जी बेचकर जमीन खरीदता है। दो लाख देकर यह सोचकर रजिस्ट्री कराता है। जब वह ब्लॉक में आता है तो उसके कागज को रिजेक्ट कर दिया जाता है क्योंकि प्रखंड के अधिकारियों को चढ़ावा चाहिए। अधिकारियों का संरक्षण में दलालों का अड्डा बना हुआ है। चाहे वह किसानों का आग लगी देने का मुआवजा, दाखिल-ख़ारिज, परिमार्जन का मामला हो ।
ऐसा कोई भी काम नहीं है, जो बिचौलिए लोगों से पैसा नहीं मांगते हो । दलालों और किसानों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर बराबर मारपीट होती रहती है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हमारा आंदोलन और भी उग्र होगा। जिला स्तर पर हम लोग ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और दलालों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। हमारी मांग है कि दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन का नियमानुकूल समय से उनकी निष्पादन करवाना सुनिश्चित की जाए।
ठाकुर पंचायत के मदरहा, कनई, ध्रुवडीहा, कसमरिया, खरौनी टोला के किसानों की अगलगी से लाखों रुपये के फसल का मुआवजा आज तक अंचलाधिकारी के रिश्वत के चक्कर में प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। इनका मुआवजा अति शीघ्र दिलाने का काम करें।
(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)