आरोपी गिरफ्तार : खूंटी में प्रेम का झांसा देकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती..
खूंटी-प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है.इस संबंध के बाद नाबालिग गर्बवती हो गई है जिसके बाद उसकी और पूरे पपरिवार की परेशानी बढ गई है.
पूरे मामले की शिकायत नाबालिग ने पुलिस में की है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.यह मामला जिले के कर्रा प्रखंड के जरियागढ थाना क्षेत्र का है.शिकायत के मुताबिक आरोपी युवक ने कही से फोन नबंर लेकर बातचीत करना शुरू किया.जिसके बाद दोनो में नजदीकियां बढी और फिर युवक ने प्रेम का झांसा देकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई है.शिकायत के बाद जरियागढ थाना प्रभारी ने आरोपी युवक पंकज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.जिले के एसपी ने बताया कि शिकायत के तुरंत बाद ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.