प्रशासन अलर्ट : शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर में बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा इलाके को सीआरपीएफ ने किया सील

Edited By:  |
Reported By:
prashasan  alert prashasan  alert

PALAMU : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबल काफी चौकस हैं और परिणामस्वरूप सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई.पलामू रेंज में नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकानों में से झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर बूढ़ा पहाड़ और झारखंड-बिहार के सीमा से सटे छकरबंधा को केंद्रीय सुरक्षा बल ने पूरी तरह से सील कर दिया है.

मामले में पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के साथ-साथ बिहार के छकरबंधा का इलाका माओवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है.पंचायत चुनाव के दौरान नक्सली किसी भी तरह की घटना नहीं कर सके इसके लिए इंटरस्टेट मिटिंग करते हुए राज्य एवं पड़ोसी राज्यों के पुलिस पदाधिकारी और टीम को दिशा-निर्देश दिया गया है कि वो लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाते रहें.

पलामू पुलिस का प्रतिज्ञा है कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराना है.इसके लिए गढ़वा,लातेहार और छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अभियान शुरू किया गया है.उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की12कंपनियों की तैनाती की गई हैजो नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया है.


Copy