बिहार विधानसभा उपचुनाव : तरारी में वोटिंग कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

Edited By:  |
 Polling parties leave for voting in Tarari  Polling parties leave for voting in Tarari

BHOJPUR :बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिले की तरारी विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है, जिसको लेकर पीरो के बचरी कॉलेज डिस्पैच सेंटर से ईवीएम-वीवीपैट समेत मतदान सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गयी है।

उनके हाथों में ईवीएम-वीवीपैट समेत मतदान में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री है। आज शाम तक चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंच जाना है और 13 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम के 6:00 तक मतदान होना है, जिसको लेकर डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है ताकि सभी मतदान कर्मी आज हर हाल में मतदान केद्रों पर पहुंच जाएं और चुनाव को समय से शुरू कराया जा सके। वहीं, मतदान को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)