बोकारो में PNB ब्रांच में लगी भीषण आग : बैंक कर्मियों को निकाला गया सुरक्षित बाहर, आग पर पाया गया काबू

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai pnb branch mai lagi bhishan aag bokaro mai pnb branch mai lagi bhishan aag

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां सेक्टर-4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शाखा में शुक्रवार शाम करीब 5:45 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली के पैनल में अचानक आग लग गई. घटना के बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. लेकिन बैंक कर्मियों ने अग्निशमन की टीम के पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी.

घटना के बाद संबंध में बैंक के सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लाइट बार-बार ऑन-ऑफ हो रही थी, जिससे पहले लगा कि शायद मौसम खराब है. लेकिन कुछ देर बाद जलने जैसी गंध आने लगी. जब जांच की गई तो देखा गया कि बिजली के पैनल में आग लग चुकी है. तुरंत सभी पैनल का पावर काट दिया गया और बैंक कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

हालांकि फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बैंक कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

फायर ब्रिगेड अधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल पर7-8मिनट में पहुंच गई और आग पूरी तरह बुझा दी गई. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.