धनबाद ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह में LRDC के क्लर्क को 10 हजार रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad acb ki team ne ki badi karrawai dhanbad acb ki team ne ki badi karrawai

गिरिडीह: इस वक्त की बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां धनबाद कीACBकी टीम ने शुक्रवार को जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय में कार्यरत लिपिक मनीष भारती को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार म्यूटेशन के एक वाद के निपटारे के लिए लिपिक मनीष भारती ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रिश्वत मांगा था. इस मामले की जानकारी शिकायतकर्ता ने धनबाद एसीबी को दी. इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत की जांच की और फिर सत्यता पाए जाने पर शुक्रवार को एसीबी की टीम अचानक मौके पर पहुंची और घूस के दस हजार रुपए देते हुए कर्मी को गिरफ्तार कर लिया.