Karpuri Jayanti Live : भीषण ठंड में गरमायी बिहार की सियासत, कर्पूरी जयंती के बहाने OBC वोटर्स को लुभाने में जुटी पार्टियां


PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आज 100वीं जयंती है। इस मौके पर बिहार का सियासी पारा हाई है। बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी की तरफ से बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ-साथ आरजेडी और बीजेपी भी OBC वोटर्स को लुभाने की कोशिश में जुट गयी है लिहाजा भीषण ठंड में भी पटना की सड़कों पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं का रेला लगा हुआ है।
CM का इशारों ही इशारों में वार
CM नीतीश ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों से लगातार मैंने कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देने की मांग की लेकिन किसी ने नहीं किया। आखिरकार कल हो गया लिहाजा मुझे बहुत खुशी है और मैं केन्द्र सरकार को बधाई देता हूं। रामनाथ ठाकुर को भी पीएम मोदी ने फोन किया है। अच्छा लगा। आजकल लोग परिवार के लिए लोग क्या-क्या नहीं करता है लेकिन कर्पूरी ठाकुर ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। उन्होंने इशारों ही इशारों में एकबार फिर लालू परिवार पर तीखा निशाना साधा है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया और उन्हीं से सीखकर मैंने भी कभी अपने परिवार को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया है। उनके काम को हमेशा याद रखना है। उन्होंने भी शराबबंदी लागू किया था। उन्होंने पिछड़ा और अति पिछड़ा का कल्याण किया था। उन्हें समय से पहले लोगों ने हटा दिया और शराबबंदी भी खत्म कर दिया। जब मैं एमएलए थे तो हमको कहते रहते थे और फिर मैंने उनकी बात मान ही ली।
उनके निधन के बाद से ही हम कार्यक्रम चलाते हैं। जिस घर में वो रहते थे, उनके नाम से वो घर सुरक्षित रहना चाहिए। जब वे मुख्यमंत्री थे तो शिक्षा के क्षेत्र में खूब काम किया था। उनकी इच्छा के अनुरूप ही हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। मेरी सरकार का 18वां साल है लिहाजा उन्हें याद करते हुए लगातार काम कर रहे हैं।
मेरी सरकार ने अब हर घर बिजली पहुंचा दी है। ऊर्जा मंत्री के तौर पर बिजेन्द्र यादव ने शानदार काम किया है लिहाजा इन्हें बधाई दीजिए। इसके साथ ही हर घर नल का जल मिल रहा है। हर घर तक पक्की गली और नाली बनवाया गया है। साथ ही शौचालय का निर्माण कराया गया है ताकि लोग शौच के लिए बाहर नहीं जाएं। हर टोलों को ग्रामीण सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है। एक-एक काम हमलोग कर रहे हैं। सात निश्चय-2 का भी लगातार काम हो रहा है। जल-जीवन-हरियाली अभियान भी चल रहा है। सौर ऊर्जा का भी काम हो रहा है।
हमलोगों की चाहत थी कि पूरे देश में जातीय गणना हो लेकिन अभी तक हुआ नहींं है। जातीय गणना के बाद अनुसूचित जाति की संख्या बढ़ गयी है।
ललन सिंह ने किया याद
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर हमारे बीच नहीं हैं। उनका महज 64 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने जीवनभर समाज में पिछले तबके के लोगों को आगे लाने के लिए संघर्ष किया। आज केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की। वैसे यह उन्हें बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी। इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। उन्होंने कैबिनेट से लेकर बिहार विधानसभा तक में प्रस्ताव पारित किया था।
उन्होंने कहा कि जिस दिन से नीतीश ने सत्ता संभाली तब से लेकर लगातार बिहार में पिछड़े तबके के लिए काम कर रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा कर रहे हैं। जाति गणना इस ओर बड़ा कदम है। उसी के आधार पर आरक्षण बढ़ाने का कदम उठाया। इस सबके लिए नीतीश का धन्यवाद।
भीषण ठंड में गरमायी बिहार की सियासत
पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू की तरफ से आयोजित कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह में लाखों की संख्या में लोगों का जुटान हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंच चुके हैं और पूरा मैदान जेडीयू समर्थकों से भर नजर आया।
सड़क पर ही बीजेपी का कार्यक्रम
वहीं, कर्पूरी जयंती पर बीजेपी जगह नहीं मिलने के बाद प्रदेश कार्यालय के बाहर ही वीरचंद पटेल रोड पर कार्यक्रम कर रही है। आवंटन के बावजूद मिलर हाई स्कूल का मैदान खाली नहीं होने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी सड़क पर ही कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
एसके मेमोरियल हॉल में आरजेडी का कार्यक्रम
वहीं, लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी द्वारा एसके मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां आरजेडी के बड़े नेताओं का जुटान हुआ है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मंत्री प्रो. चंद्रशेखर समेत कई नेता पहुंच चुके हैं।