JHARKHAND NEWS : शांभवी जायसवाल ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड में हासिल किए 100% अंक


JAMSHEDPUR : झारखंड के लिए गौरव का क्षण तब आया जब मेधावी छात्रा शांभवी जायसवाल ने आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोयोला स्कूल की छात्रा शांभवी ने यह कीर्तिमान बिना कोचिंग और ट्यूशन के केवल सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल किया है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन स्वयं शांभवी के आवास पहुंचे और उन्हें टैबलेट उपहार में देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, मंत्री ने कहा कि शांभवी की उपलब्धि पूरे राज्य के लिए प्रेरणा है।
शांभवी ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और समय प्रबंधन को दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हर विषय की गहराई से पढ़ाई, नियमित अभ्यास, और कमजोर विषयों पर विशेष फोकस कर यह मुकाम हासिल किया। खास बात यह रही कि उन्होंने कोई कोचिंग क्लास जॉइन नहीं की और पूरी तैयारी घर पर सेल्फ स्टडी के जरिए की, शांभवी अब कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने का सपना रखती हैं। उनकी इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और मेहनत के सामने कोई भी मंजिल असंभव नहीं।