मंत्रीजी का विरोध : हैलीपैड बनाए जाने से कैंसिल हुआ HOCKEY का फाइनल मैच ..खिलाड़ियों ने जमकर किया हंगामा
Ara:-MLC प्रत्याशी के नामांकन में उड़नखटोले से पहुंच बिहार सरकार के मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ा...ये विरोध वहां के स्थानीय हॉकी खिलाड़ियों द्वारा किया गया.
दरअसल आरा रमना मैदान स्टेडियम में हॉकी खिलाड़ी फाइनल मैच बाधित होने और स्टेडियम में हेलीपैड बनाए जाने से नाराज थे..यही वजह है कि उनलोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेताओं का विरोध किया. मंत्री मंगल पांडे और अन्य मंत्री हेलीकॉप्टर से आरा-बक्सर सीट के लिए एनडीए के MLC उम्मीदवार राधाचरण साह के नामांकन के लिए आरा पहुंचे थे । इसी दौरान खिलाड़ी उनके नजदीक पहुंचकर नारेबाजी की. नामांकन को लेकर कार्यक्रम शहर के रमना मैदान में रखा गया है ।
इस रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हॉकी का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट चल रहा है,नेताओं के इस कार्यक्रम की वजह से स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण करा दिया गया. इस वजह से हॉकी का फाइनल मैच बाधित हो गया । मैच बाधित होने से नाराज खिलाड़ियों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की । स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को स्टेडियम के बाहर निकाला गया।इस नामांकन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संतोष मांझी, दानिश रिजवान ,बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ,पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव समेत कई एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेता शामिल हुए ।