लालू प्रसाद के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम : भड़के सम्राट चौधरी ने बताया चारा चोर, बौखलायी RJD का तीखा पलटवार


PATNA : दिल्ली रवानगी से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा दिए गये बयान पर बिहार में अब सियासी संग्राम छिड़ गया है। पटना एयरपोर्ट पर राजद प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए गये बयान के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी भड़क गये हैं।
सम्राट चौधरी का पलटवार
लालू प्रसाद पर भड़कते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद एक आपराधिक छवि के नेता हैं। लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जी कितनी बार हारे हैं, उन्हें गिनती याद है। अभी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की क्या हालत हुई है, ये पूरा देश जानता है।
"ये चारा चोरी करने वाले लोग हैं"
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी बिहार में एक आपराधिक छवि के नेता हैं, जिसको जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने साबित किया है कि ये अपराधी हैं और चारा चोरी करने वाले लोग हैं। ये क्या बोलेंगे। लालू प्रसाद जी को बिहार की राजनीति से कांग्रेस और जेडीयू ने साफ कर दिया है।
नीतीश पर भी कसा तंज
सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि लालू प्रसाद की अब कोई राजनैतिक हैसियत अब नहीं रही। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और NDA 40 की 40 सीटें जीतेगी। वहीं, नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि मुझे लगा कि वे एनडीए छोड़कर गये हैं तो कम-से-कम इंडी गठबंधन की तरफ से पीएम उम्मीदवार होंगे लेकिन इंडी गठबंधन के नेताओं ने उनका क्या हाल कर दिया है। अब वे लगातार अंड-बंड बोलते रहते हैं।
सम्राट के पलटवार से बौखलायी आरजेडी
वहीं, सम्राट चौधरी के तीखे पलटवार से आरजेडी बौखलायी हुई है। आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने सम्राट चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि जिन्होंने पहचान दी, उनके खिलाफ ऐसी भाषा....। ये सभी लालू जी की राजनैतिक पैदाइश के लोग हैं। इससे उनके संस्कार का पता चलता है। ऐसे नेताओं पर तरस आता है। लालू प्रसाद किंगमेकर हैं और हमेशा रहेंगे।
भाई वीरेंद्र ने हुंकार भरते हुए कहा कि BJP कुछ भी दावा कर लें लेकिन बिहार बदलाव की धरती है। भाजपा को करारा जवाब मिलेगा।
दिल्ली रवानगी से पहले लालू प्रसाद ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि दिल्ली रवानगी से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि इस बार मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं, इस सवाल पर लालू प्रसाद आगबबूला हो गये।
उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके दावों से क्या होता है। I.N.D.I.A. गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा। इस गठबंधन की बैठक दिल्ली में होने जा रही है लिहाजा शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। इस बार बीजेपी के खिलाफ सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को सत्ता से हटाएंगे।